जयपुर/चूरु 9 अक्टूबर। चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए से रह रही बिहार निवासी एक महिला के 7 वर्षीय बेटे शिवांश के अपहरण की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र तीन दिनों के अंदर महाराष्ट्र के ठाणे जिले से बच्चे को दस्तयाब कर आरोपी अखलाक इलियास अंसारी उर्फ फिरोज पुत्र इलियास अंसारी (29) निवासी चिनो थाना डूंगरी जिला गिरिडीह झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि 4 अक्टूबर को मूलतः बिहार के सीतामढ़ी निवासी हाल राम मंदिर के पास किराए से रह रही एक महिला कंचन देवी मंडल पत्नी गुड्डू (29) ने अपने सात वर्षीय बेटे शिवांश के अपहरण की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिसका अनुसंधान एएसआई जयवीर सिंह द्वारा किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ सुनील कुमार झाझडिया के सुपरविजन एवं एसएचओ मुकुट बिहारी के नेतृत्व में एएसआई जयवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार व अंकित कुमार की टीम का गठन किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि गठित टीम को गहन जांच व साक्ष्यों संकलन करते हुए अपहृत बालक की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी व त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से टीम के सदस्य एएसआई जयवीर सिंह और कांस्टेबल अंकित कुमार द्वारा बालक शिवांशु को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में थाना कल्याण इलाके के टिटवाला क्षेत्र से दस्त्याब कर आरोपी अखलाक इलियास अंसारी उर्फ फिरोज को डिटेन किया गया।
मां को अपने साथ ले जाने बच्चे का किया था अपहरण
कोतवाली थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने बच्चे का अपहरण इसलिए किया ताकि वह बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसकी मां कंचन देवी को अपने साथ ले जा सके। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर मात्र 3 दिन के अंदर बच्चे को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है, जिससे एक गंभीर अपराध घटित होने से टाला जा सका। मामले में पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण