July 30, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

जय क्लब में दुर्गा पूजा सप्तमी की विशेष पूजा

जयपुर । प्रोबासी बेंगाली कल्चरल सोसायटी के द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव 2024 इस वर्ष अपनी 30वीं  वर्षगांठ मना रहा है। सोसायटी के मानद अध्यक्ष डॉ. एस. के. सरकार ने बताया कि यह वर्ष विशेष रूप से नारी शक्ति को समर्पित किया गया है। जिसमें महिलाओं के लिए अनेक प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस वर्ष पंडाल को भी विशेष रूप से सजाया गया है और माता की मूर्ति को भी विशेष रूप से शोला पेपर से बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया। इस वर्ष दुर्गा पूजा का सप्तमी समारोह बेहद खास तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर पूजा पंडाल में धार्मिक अनुष्ठान किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 10 अक्टूबर को सप्तमी के दिन प्रातः माता का विशेष श्रृंगार कर आरती हुई इसके अलावा विभिन्न रस्मों और पूजाओं के साथ भक्तों ने माता को पुष्पांजलि अर्पित की और प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा, छोटे छोटे बच्चों के विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । दोपहर के भोग में खास तौर पर खिचड़ी चोच्चोड़ी (मिक्स वेज) टमाटर की चटनी और खीर का भक्तों ने जमकर आनंद लिया। शाम को संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे नृत्य और गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम हुए, इससे बंगाल की संस्कृति जीवित हो उठी। इससे इस पर्व को और भी खास बना दिया।

You may have missed