April 20, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्वाज ने की राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात

जयपुर, 10 अक्टूबर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने आज यहा राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भारद्वाज ने राज्यपाल को आरसीडीएफ एवं इससे सम्बद्व जिला दुग्ध संघों की भौतिक एवं आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने आरसीडीएफ के वर्तमान दुग्ध संकलन, विपणन, सप्लाई चैन, नवाचार, प्रोडक्ट डाईवरसिफिक्ेशन आदि के बारे में गहन एवं विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये डेयरी फैडरेशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी ली। राज्यपाल ने डेयरी विकास के क्षेत्र में उनके लम्बे अनुभव के आधार पर आरसीडीएफ को नई ऊॅचाईयों पर ले जाने के लिये मार्गदर्शन दिया।

राज्यपाल ने राजस्थान में डेेयरी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। उन्होंने अन्य राज्यों में डेयरी विकास कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति, प्रचलित सहकारिता नियम एवं कानून आदि के बारे में अपने विचार साझा किये और कहा कि आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध संघों के अधिकारियों को एक्सपोजर विजिट के लिये देश विदेश की डेयरियों की बेस्ट प्रेक्टिसेस का अनुसरण करना चाहिये। भारद्वाज ने उन्हें बताया कि दीपावली के अवसर पर आरसीडीएफ की ओर से पहली बार सम्पूर्ण राजस्थान में 14 अक्टूबर 2024 से 200 आउटलेटस पर सरस दूध एवं घी से बनी सौ प्रतिशत शुद्व मिठाईयां आमजन को उपलब्ध करवाई जावेंगी।  

You may have missed