युवा कांग्रेस का 16 अक्टूबर से ‘नशा नहीं, नौकरी दो’ देशव्यापी अभियान
जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार जहां असमंजस की स्थिति में है,वही चयनित अभ्यर्थियों में भी अभी असमंजस बना हुआ है। इस बीच कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भर्ती परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग उठाते हुए कहा है कि भर्ती रद्द की गई तो युवाओं के साथ में खिलवाड़ होगा।
पूनिया ने कहा कि अब एसआई भर्ती रद्द करना युवाओं के साथ खिलवाड़ है। पेपर लीक में शामिल मगरमच्छों को पकड़ा जाए, चाहे वह कितने भी बड़े पदों पर बैठे मंत्री या अधिकारी हो। आरपीएससी भंग करो, उस समय के अध्यक्ष को जेल में डालो, लेकिन भर्ती रद्द करना सही नहीं है। कांग्रेस सरकार के समय आरपीएससी मेंबर बने दो लोग आज पेपर लीक के आरोप में जेल में हैं। जांच होनी चाहिए कि उन्हें सदस्य किसने बनाया। सभी अभ्यर्थी पेपर लीक में शामिल नहीं थे। जो लिप्त हैं,उन पर सख्त कार्रवाई हो, लेकिन निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
पूनिया ने सोमवार को मीडिया कहा कि एसआई भर्ती में धांधली हुई है। पेपर लीक हुए, जो इसमें लिप्त थे, चाहे वह कितना भी बड़ा मंत्री या अधिकारी हो। सरकार को उन मगरमच्छों को पकड़ना चाहिए, लेकिन मेहनत से परीक्षा पास करने वाले युवाओं से खिलवाड़ करना सही नहीं है। कितने लोगों ने अपने माता-पिता की खून-पसीने की कमाई खर्च करके तैयारी की और चयनित हुए। कई अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का यह आखिरी अवसर होगा। ऐसे अभ्यर्थियों की नौकरी छीनी जाती है तो गलत है।
इसी के साथ अभिमन्यु पूनिया युवा कांग्रेस आगामी कार्यक्रम को लेकर कहा कि 16 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में ‘नशा नहीं, नौकरी दो’ देशव्यापी अभियान का आगाज किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी के शासन में नशे का कारोबार बढ़ा है और नौजवान नशे की गिरफ्त में जा रहा है। राजस्थान में भी कोई भी जिला नशे की समस्या से अछूता नहीं है। राजस्थान में और केंद्र में भाजपा ने युवाओं को नौकरियों को लेकर जो-जो वादे किए थे। उन पर खरा नहीं उतर पाई है।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण