एमएमटीसी-पैम्प के सोने और चांदी के सिक्कों पर मिल रही है 17 प्रतिशत तक की छूट
अब तक 2 करोड़ से अधिक का हुआ व्यवसाय
जयपुर, 26 अक्टूबर। शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता मंजू राजपाल ने बताया कि जयपुरवासी दीपोत्सव मेला-2024 में आतिशबाजी, एमएमटीसी-पैम्प के सोने और चांदी के 999.9 टंच के सिक्कों, बैडशीट, कम्बल, दोहर, सजावटी सामान, बीकाजी के प्रॉडक्टस, राजीविका की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पाद सहित पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अबतक दीपोत्सव मेला में जयपुरवासियों द्वारा 2 करोड़ रुपये से अधिक की खरीददारी की चुकी है।
कॉनफैड द्वारा भवानी सिंह मार्ग, बाईस गोदाम पर नवजीवन सहकारी बाजार में दीपोत्सव मेला 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। राजपाल ने बताया कि इस बार एमएमटीसी-पैम्प के सिक्कों पर 17 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। मेला में सोने और चांदी के सिक्कों की पूरी रेंज उपलब्ध कराई जा रही है। ये सिक्के शुद्धता में 999.9 टंच के हैं। उन्होंने बताया कि चांदी में 10 ग्राम से 1 किलो तक के सिक्के और बार विक्रय के लिये पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
शासन सचिव ने बताया कि पहली बार ‘‘सुख-समृद्धि’’ का 100 ग्राम का सिक्का उपलब्ध कराया गया है जिस पर लक्ष्मी गणेश और बालाजी का रंगीन प्रतिरूप उकेरा गया है। इसी प्रकार न्यू बॉर्न बेबी राउण्ड कॉइन आकर्षक गुलाबी और नीले रंग में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोने के सिक्के एक ग्राम से 10 ग्राम तक की रेंज में उपलब्ध हैं।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण