August 31, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

क्रिकेटर रोहित की स्मृति में फ्रेंडली मैच खेला

जयपुर। रोहित क्रिकेट क्लब द्वारा पूर्व क्रिकेटर रोहित नरवाल की स्मृति में लालकोठी स्थित प्रताप नर्सरी क्रिकेट मैदान में 20-20 ओवर का फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें राधेश्याम की कप्तानी वाली टीम ने ये मुकाबला 62 रन से जीता। मैच में भारत कुंडवारिया ऑल राउंड प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजस्थान नेशनल स्पोर्ट्स संघ प्रभारी डॉ. ओपी टांक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डॉ. टांक ने विजेता और उप विजेता टीम को ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं अतिथि गोविंद खोड़ा, हेमराज नरवाल, अशोक शर्मा व हेमराज खींची ने अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You may have missed