July 25, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

जेडीए के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के दर्जनभर ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के दर्जनभर ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई कर तलाशी में जुटी है। दरअसल, अविनाश शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की एक गोपनीय शिकायत मिलने के बाद एसीबी एक्टिव हुई और जानकारी जुटाई। पुख्ता सबूत मिलने के बाद आज एसीबी की अलग-अलग टीमों ने अभियंता के दर्जनभर ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। अनुसंधान अधिकारी एसीबी के एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल के नेतृत्व में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभियंता के ठिकानों के अलावा जेडीए कार्यालय में भी तलाशी अभियान जारी है।

 एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सूत्रों और गोपनीय सत्यापन से संदिग्ध अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब 6.25 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां अर्जित करने की जानकारी सामने आई है, जो वैध आय से 253 फीसदी ज्यादा है। अभियंता अविनाश शर्मा द्वारा जयपुर में गोपालपुरा मोड, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर क्षेत्र, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड के आस-पास 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से ज्यादा संपत्तियां खरीदने की जानकारी सामने आई है।

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि अभियंता ने जेडीए में पदस्थापन के दौरान भ्रष्टाचार करते हुए गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को लाभ पहुंचाने के बदले काफी कम दरों पर और पारितोषिक के रूप में भूखंड लिए। जिनकी खरीद के समय वास्तविक कीमत करोड़ों रुपए में थी। अभियंता के व परिजनों के 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपए जमा होने की भी जानकारी मिली है।

अभियंता अविनाश शर्मा ने बेटियों की पढ़ाई पर 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने की बात भी सामने आई है। इसके साथ ही म्युचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपए का निवेश करने की जानकारी भी मिली है। दुपहिया और चौपहिया वाहनों की कीमत करीब 25 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि गोपालपुरा मोड़ पर हिम्मत नगर, जेडीए के अधीक्षण अभियंता कार्यालय और विभिन्न जोन कार्यालय, बदरवास में कीर्ति सागर स्थित प्लॉट, जगतपुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी स्थित प्लॉट, मंगियावास स्थित किंजल कॉलोनाइजर प्राइवेट लिमिटेड, सैक्रेड कॉलोनाइजर प्राइवेट लिमिटेड, नीलकंठ रियल स्टेट के कार्यालय, मालवीय नगर के प्रधान मार्ग स्थित मकान, बदरवास के राठी नगर स्थित प्लॉट पर एसीबी तलाशी ले रही है।

 पड़ताल में यह भी सामने आया है कि अभियंता अविनाश शर्मा ने 25 योजनाओं और कॉलोनियों में संपत्ति अर्जित की गई है। इन योजनाओं के नियमन और डवलपमेंट में किस तरह डवलपर को फायदा पहुंचाया गया और इस प्रक्रिया में नियमों की अवहेलना हुई, इसे लेकर भी एसीबी जांच में जुटी है। इस क्रम में जेडीए के विभिन्न जोन ऑफिस में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसीबी को कई अहम सबूत हाथ लगने की संभावना है।

You may have missed