नई दिल्ली, 10 मार्च 2025। देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने इंडिया एसएमई फोरम के साथ साझेदारी में आज “इंडिया एसएमई 100 अवार्ड्स 2025” का आयोजन नई दिल्ली में किया। इस कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को उनके असाधारण योगदान, नवाचार और देश की आर्थिक वृद्धि में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले गणमान्य अतिथियों में शामिल थे – शोभा करंदलाजे, राज्य मंत्री, श्रम और रोजगार मंत्रालय एवं एमएसएमई मंत्रालय, अमिताभ चौधरी, एमडी और सीईओ, एक्सिस बैंक, विजय शेट्टी, प्रेसिडेंट & हेड, – कमर्शियल बैंकिंग ग्रुप, एक्सिस बैंक, और प्रहलाद कक्कड़, चेयरमैन, इंडिया एसएमई फोरम। इन प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपने विचारशील भाषणों के जरिये देश की आर्थिक प्रगति में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया।
इंडिया एसएमई अवार्ड्स के 11वें संस्करण को देशभर से 27,500+ एमएसएमई नामांकनों के साथ जबरदस्त रेस्पान्स हासिल हुआ। शीर्ष 100 विजेताओं का चयन उनके विकास परफ़ोर्मेंस, वित्तीय मजबूती, नवाचार, मानव संसाधन, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और कॉर्पोरेट गवर्नेंस जैसे विभिन्न मापदंडों पर किया गया। इन विजेताओं ने तकनीक, निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, वित्त, कृषि और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे विभिन्न उद्योगों का प्रतिनिधित्व किया।
देश के विभिन्न राज्यों से आए विजेताओं की संख्या भारत में उद्यमशीलता की व्यापक भावना को दर्शाती है। महाराष्ट्र ने 17 विजेताओं के साथ सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, इसके बाद तमिलनाडु (12), दिल्ली (11), कर्नाटक और उत्तर प्रदेश (10-10), गुजरात और हरियाणा (8-8) तथा राजस्थान (7) का स्थान रहा। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, केरल और गोवा के उद्यमों ने भी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस वर्ष, 22 विजेता उद्यम ऐसे थे, जिनका नेतृत्व महिलाओं के हाथों में है, जो व्यवसाय क्षेत्र में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान और नेतृत्व को रेखांकित करता है।
इस अवसर पर, अमिताभ चौधरी, एमडी और सीईओ, एक्सिस बैंक ने कहा, “भारत के एमएसएमई केवल उद्यमी नहीं हैं; वे प्रगति के इंजन हैं, जो अपनी नवीनता और मजबूत संकल्प के साथ राष्ट्र की आर्थिक नियति को आकार दे रहे हैं। एक्सिस बैंक में, हम एमएसएमई को हरसंभव सपोर्ट प्रदान करते हैं, उनके साथ साझेदारी करते हैं और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने में मदद करते हैं। हम उन्हें सही वित्तीय समाधान प्रदान कर उनके सामने आने वाली चुनौतियों को अवसरों में बदलने में सहायता करते हैं। जब ये उद्यम नई ऊंचाइयों को छूते हैं, तो वे भारत को एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में और मजबूत बनाते हैं। हम इस वर्ष के विजेताओं को बधाई देते हैं और उनकी सफलता का जश्न मनाने के साथ-साथ उनके विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”
प्रहलाद कक्कड़, चेयरमैन, इंडिया एसएमई फोरम ने कहा, “इंडिया एसएमई 100 अवार्ड्स न केवल उपलब्धियों को मान्यता देते हैं, बल्कि भावी उद्यमियों को भी प्रेरित करते हैं। एमएसएमई हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी मजबूती, नवाचार और संकल्प भारत की निरंतर प्रगति को प्रेरित करते हैं।”
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
आईआईएचएल ने 2030 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन का रखा लक्ष्य : अध्यक्ष अशोक हिंदुजा