April 20, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

हार्डकोर बदमाश सरफराज उर्फ राहुल को देशी कट्टा व दो कारतूस सहित किया गिरफ्तार

जयपुर/बारां, 09 अक्टूबर। बारां जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने रंगदारी वसूलने के लिए अपने गुर्गों से फायरिंग करवाने के दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे हार्डकोर बदमाश सरफराज उर्फ राहुल पुत्र रोशन (32) निवासी खाईपाड़ा थाना कोतवाली बारां को आज बुधवार को एक अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।

       एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को एसएचओ कोतवाली रामविलास मीणा मय जाप्ता के गश्त पर थे। इसी दौरान सहकार भवन के पास मुखबिर से सूचना मिली कि हार्डकोर अपराधी सरफराज उर्फ राहुल अपनी सफारी गाड़ी लेकर सिविल लाईन होते हुए नलका फाटक की तरफ गया है। इस पर एसएचओ मीणा ने हैड कांस्टेबल विनोद कुमार व अन्य जाप्ता को 112 गाड़ी से सरफराज उर्फ राहुल की सफारी गाड़ी का पीछा करने रवाना किया।

      एसएचओ मीणा स्वयं रीको रोड़ होते हुए पीछा करने लगे। खेमजी महाराज मन्दिर रोड़ पर एसएचओ ने अपनी गाड़ी हार्डकोर बदमाश सरफराज की सफारी के आगे लगा दी, पीछे 112 गाड़ी को लगाकर रोका। तलाशी में बदमाश सरफराज के पास से एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस मिले। अवैध हथियार व कारतूस सहित सफारी गाड़ी को जब्त कर आरोपी हार्डकोर को गिरफ्तार किया गया।

रंगदारी वसूली के लिए फायरिंग के दो मामलों में था वांछित

एसपी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिम सरफराज उर्फ राहुल थाना कोतवाली बारां का हार्डकोर अपराधी है। जिसने 02 मई, 2024 को फईम खान उर्फ बल्लू से रंगदारी वसुल करने के लिए अपने गुर्गे सद्दाम मोटी, वसीम प्लाट, वसीम कारतूस, समीर सुच्चा से फईम खान उर्फ बल्लू के तालाबपाड़ा स्थित मकान पर फायरिंग करवाई । उसके बाद 15 मई को मोहम्मद सफी से रंगदारी वसूल करने के लिए अपने गुर्गे अतीक पहेरी से मोहम्मद सफी के मकान पर गोली चलवाई। 

     आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट व अवैध हथियार रखने के 16 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। सरफराज उर्फ राहुल उक्त दोनों मामलों में वांछित चल रहा था, जो बाद घटना से ही फरार था। इसको गिरफ्तार करवाने में कांस्टेबल हरिप्रकाश आसूचना अधिकारी थाना कोतवाली बारां की अहम भूमिका रही।

You may have missed