April 14, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

38 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल, 4 केन्टर सामान जब्त

नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की टीम द्वारा की गई कार्यवाही


जयपुर, 05 नवम्बर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देषानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में बजरी मण्डी सेक्टर 26 प्रताप नगर सांगानेर, वार्ड नं. 118, महारानी फार्म दुगापुरा पुलिया, रजत पथ मध्यम मार्ग से शिप्रा पथ रोड़ मानसेरावर, पत्रकार कॉलोनी, गुर्जर की थड़ी नाले के पास, त्रिवेणी नगर शॉपिंग सेन्टर आटो स्टैण्ड के पास से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 38 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 04 केन्टर सामान जब्त किया गया।
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में बजरी मण्डी सेक्टर 26 प्रताप नगर सांगानेर, वार्ड नं. 118, महारानी फार्म दुगापुरा पुलिया, रजत पथ मध्यम मार्ग से शिप्रा पथ रोड़ मानसेरावर, पत्रकार कॉलोनी, गुर्जर की थड़ी नाले के पास, त्रिवेणी नगर शॉपिंग सेन्टर आटो स्टैण्ड के पास से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 04 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 38 हजार रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईष करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

You may have missed