बैंगलोर, 15 अक्टूबर, 2024ः त्योहारों का मौसम ढेरों खुशियां और जश्न का माहौल लेकर आता है। इसी के मद्देनज़र दोपहिया और तिपहिया सेगमेन्ट में संचालन करने वाली दुनिया की प्रमुख आॅटोनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी अपने टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएन्ट्स पर रु 30,000 तक के स्पेशल फेस्टिव कैशबैक आॅफर लेकर आई है। ये आकर्षक आॅफर्स चुनिंदा राज्यों में 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध हैं, जो मात्र रु 85,650 (प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत, राजस्थान) में उपभेाक्ताओं को भारत का पसंदीदा फैमिली ईवी खरीदने का मौका देंगे।
टीवीएस आईक्यूब एस वेरिएन्ट के लिए, तमिलनाडू, पुडुचैरी, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा और महाराष्ट्र के उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5 साल/ 7000 किलोमीटर के लिए रु 5999 कीमत की एक्सटेंटेड वारंटी का फायदा पा सकते हैं।
इसके अलावा, चुनिंदा राज्यों में कैशबैक आॅफर्स भी उपलब्ध हैं- टीवीएस आईक्यूब 2ण्2 ाॅी वेरिएन्ट पर रु 17300 तक तथा 3ण्4 ाॅी वेरिएन्ट पर रु 20,000 तक का कैशबैक आॅफर पेश किया गया है। जिन उपभोक्ताओं ने 15 जुलाई 2022 से पहले टीवीएस आईक्यूब एसटी वेरिएन्ट बुक किया था, वे 5ण्1 ाॅी या 3ण्4 ाॅी एसटी वेरिएन्ट की खरीद पर रु 10,000 तक का लाॅयल्टी बोनस पा सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी आकर्षक रीटेल फाइनैंस आॅफर्स भी लेकर आई है जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड पर रु 10,000 तक का कैशबैक, मात्र रु 7999 की डाउन पेमेंट और रु 2399 से शुरू होने वाली आसान ईएमआई के विकल्प। ऐसे में त्योहारों के इस सीज़न टीवीएस आईक्यूब खरीदना बेहद आसान हो गया है।
इस तरह के आॅफर्स इलेक्ट्रिक परिवहन की ओर बदलाव को लुभावना बनाते हैं, साथ ही स्थायित्व एवं आधुनिक इनोवेशन्स के लिए टीवीएस मोटर कंपनी की प्रतिबद्धता को समर्थन प्रदान करते हैं।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण