April 20, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यूके रोड शो के दूसरे दिन नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस के वरिष्ठ वैज्ञानिक सलाहकार ह्यू मैकगायर से मुलाकात की

जयपुर 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यूके रोड शो के दूसरे दिन नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (एनआईसीई) के वरिष्ठ वैज्ञानिक सलाहकार ह्यू मैकगायर से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में एनआईसीई के काम पर व्यापक चर्चा की, जिसमें व्यावहारिक मार्गदर्शन के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करने में चिकित्सकों का समर्थन, नई स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों का स्वतंत्र मूल्यांकन और करदाताओं के लिए मूल्य सुनिश्चित करते हुए रोगी परिणामों में सुधार के लिए नवाचार को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य देखभाल दिशा-निर्देश विकसित करने और नवीन स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों को शुरू करने में संभावित सहयोग पर भी चर्चा की।
आज लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम के मालिक, जयपुर को एक प्रमुख खेल केंद्र में बदलने के लिए। इस पहल का उद्देश्य जयपुर को स्वास्थ्य और मनोरंजन सुविधाओं के साथ खेलों के केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले, महान क्रिकेटर और निदेशक ,राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर कुमार संगकारा और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे। वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पार्लियामेंट हाउस ,लंदन के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके साथ ही लंदन में राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि वे जिस तरह से राइजिंग राजस्थान को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे है, इससे निश्चित है कि हम विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की एक मज़बूत नींव रख रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही नतीजा है कि वे जितने भी देशों में जा रहे है,वहाँ राजस्थान में निवेश के लिए व्यवसायियों को अत्यधिक उत्साह देखने का मिल रहा है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी उपस्थित निवेशकों से आवाह्न किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत औऱ राजस्थान दुनिया का आर्थिक और सांस्कृतिक केन्द्र बनने को तैयार है। उन्होने निवेशको से ज्यादा से ज्यादा निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि वे भी राजस्थान आये औऱ राजस्थान की सक्सेस स्टोरी का हिस्सा बने। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को लंदन में आयोजित यूके इन्वेस्टर मीट के दौरान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से संवाद किया गया। उन्होंने कहा कि यूके के प्रवासी समुदाय की उद्यमिता राजस्थान में व्यापार को प्रोत्साहित कर नए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है और राज्य में नवाचार को बढ़ावा दे सकती है। दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ‘विकसित राजस्थान 2047’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राइजिंग राजस्थान के तहत, प्रवासी राजस्थानी समुदाय से अनुरोध किया कि वे हमारे राज्य में व्यापारिक अवसरों का अन्वेषण करें और नवाचार तथा निवेश के माध्यम से विकसित राजस्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।

You may have missed