उदयपुर जिले में थाना फलासिया पुलिस ने किया ब्लाईंड मर्डर का खुलासा
जयपुर/उदयपुर 11 अक्टूबर। जिले के फलासिया थाना इलाके में आमलिया निवासी युवक के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपियों करण पुत्र नाथू लाल व रामलाल निवासी खरडिया थाना झाडोल, पवन पुत्र भैरूलाल निवासी बांसवारी थाना झाडोल एवं शीला पुत्री दिनेश निवासी आमलिया को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 29 सितंबर को आमलिया गांव निवासी दिनेश पुत्र भूराजी गमार का शव घर के आंगन में चारपाई पर परिजनों को सन्दिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी थे। मृतक के भाई गोपाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ महावीर सिंह शेखावत के सुपरविजन तथा एसएचओ सीताराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
अनुसंधान में मृतक की पुत्री शीला कुमारी की गतिविधिया संदिग्ध लगने पर गठित टीम द्वारा मनौवेज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो शीला ने अपने प्रेमी करण व उसके दोस्तो के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर हत्या कर फरार हुये आरोपी करण व रामलाल को राजकोट से, पवन को झाडोल थाना क्षेत्र से, बाल अपचारी को करेल थाना फलासिया से डिटेन किया गया। पूछताछ में सभी ने दिनेष की हत्या करना स्वीकार किया।
तरीका वारदातः- मृतक दिनेश की पुत्री शीला ने अपने प्रेमी करण को कहा कि मेरे पापा मेरे साथ मारपीट, गाली गलौच व गलत हरकते करते है तथा मेरी मम्मी को भी बहुत मारते है। मेरे पिताजी दूसरी पत्नी लेकर आया उसके बाद से बहुत ज्यादा परेशान करता है, इनको मारना पडेगा। तू यहा आकर मेरे पापा को जान से मार दे या किसी से मरवा दे हम तुमको 01 लाख रूपये देंगे। उसके बाद करण ने शीला के पापा को मारने का प्लान बनाया। इसके बाद 28 सितम्बर को रात के समय करण ने अपने दोस्त रामलाल, पवन व नाबालिग बालक के साथ मिलकर दिनेश पुत्र भूराजी निवासी आमलिया की हत्या कर दी।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण