April 20, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

हर कस्टमर को पेट्रोलपंप पर मूलभूत सुविधाएं मिले: वन एवं पर्यावरण मंत्री

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जयपुर, 15 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को जिले के धोद क्षेत्र के हरिपुरा—लोसल में हरिपुरा फिलिंग स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

सीकर जिले के प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप पर केवल डीजल बेचने का ही कार्य नहीं है। यह सीधा—सीधा जनता से जुड़ने का एक माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल—डीजल हमारा व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी पेट्रोलियम कम्पनियों को निर्देश दिए है कि पेट्रोलियम कम्पनियां लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए पेट्रोलपंप पर आने वाले हर कस्टमर को शौचालय, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलपंप के सेल्समेन का व्यवहार भी कस्टमर के प्रति अच्छा रहें और उसे परिवार जैसा वातावरण मिले।

इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You may have missed