अब तक 136 वार्डों में फोगिंग, 1293 जगहों (पॉईंट्स) पर की गई एंटी-लार्वा एक्टीविटीज
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉं॰ गौरव सैनी के निर्देशानुसार मलेरिया शाखा द्वारा सम्पूर्ण ग्रेटर क्षेत्र के 150 वार्डों में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु तत्परता से फोगिंग कार्य 06 व्हीकल माउन्टेड, 08 पोर्टेबल फोगिंग मशीन द्वारा करवाया जा रहा है। इसके साथ कीटनाशक छिड़काव कार्य एवं रुके हुऐ पानी में एन्टी-लार्वा एक्टीविटीज़ का कार्य प्रभावी रूप से नियमित करवाया जा रहा है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ रश्मि काँकरिया ने बताया कि नियमित फोगिंग कार्य वार्डों, ज़ोनां के प्रोग्रामानुसार दो पारियों (प्रातः एवं सायं काल) में प्रतिदिन 08 वार्डों में करवायी जा रही है। इसके अतिरिक्त वार्ड के जनप्रतिनिधियों की माँग अनुसार प्रतिदिन 03 से 04 वार्डों में भी फोगिंग एवं रूके हुए पानी में एन्टीलार्वा एक्टीविटीज़ का कार्य किया जा रहा है। फोगिंग प्रोग्राम का प्रथम चरण 15 जुलाई 2025 से प्रारम्भ करवा दिया गया था। जिसके अनुसार अब तक (प्रातः काल) तक 136 वार्डों में फोगिंग कार्य तथा साथ ही उक्त सभी वार्डों में फोगिंग के साथ-साथ 1293 जगहों (पॉईंट्स) पर एंटीलार्वा एक्टीविटीज़, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य, वार्डों के गंदे स्थानों एवं नालों में जला हुआ ऑयल, फिनाईल व टेमाफास का छिड़काव करवाया जा चुका है। फोगिंग का प्रथम चरण 05 अगस्त 2025 तक चालू रहेगा। इसके लिए मलेरिया शाखा मानसून से पूर्व ही सभी तैयारियाँ पूरी कर कार्य में जुट चुकी थी। फोगिंग का दूसरा चरण 11 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा।
आयुक्त ने आमजन से अपील की कि वे मकान, दुकान अन्य परिसरों के बाहर, कूलर, टंकी, पुराने टायर में पानी इकठ्ठा न होने दे। मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मलेरिया शाखा द्वारा गत एक माह में मकान, दुकान एवं अन्य परिसरों के बाहर कूलर, टंकी, पुराने टायर, बर्तन एवं अन्य कबाड़ इत्यादि में भरे हुए पानी में लार्वा पाये जाने एवं मच्छर जनित लार्वा के उत्पन्न होने की आशंका वाली 275 जगहों पर समझाइश कर परिसर के बाहर कूलर, टंकी, पुराने, टायर, बर्तन एवं अन्य कबाड़ इत्यादि खाली करवाये गये एवं भरे हुए पानी में लार्वा पाये जाने पर 10 नोटिस दिये गये।
उन्होंने बताया कि वार्ड प्रोग्राम के अतिरिक्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम, द्वितीय से प्राप्त मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की सूची, कॉल सेंटर, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, वी.आई.पी तामिल तथा दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों के अनुरूप आमजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर प्रतिदिन 40-50 शिकायतों का निस्तारण फोगिंग कार्य एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही जहाँ मच्छरों का घनत्व अधिक है जैसे शहर की कच्ची बस्तीयो, द्रव्यवती नदी, शहर के बडे नालों में भी विशेष तौर पर फोगिंग, एन्टीलार्वा एक्टीविटीज़, कीटनाशक छिड़काव कार्य करवाया जा रहा है। इन सभी कार्यों के साथ-साथ शहर के छोटे-बड़े कचरागाहों, कचरा ट्राँसफर स्टेशनों एवं बडे़ नालों पर 02 वाटर टैंकरों की सहायता से नियमित कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है।
More Stories
एसबीआई 5583 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती शुरू करेगा
रक्षाबंधन पर ओमे फूड्स के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का लुत्फ़ उठाएं, अब अमेज़न के ज़रिये पूरे भारत में उपलब्ध!
वेदांता ने बाजार का भरोसा जीतना जारी रखा: ब्रोकरेज फर्मों ने आगे मजबूत आय का अनुमान लगाया