July 30, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में बेचीं 5,97,711 युनिट्स

गुरूग्राम, 5 नवम्बर, 2024: त्योहारों के महीने में सकारात्मक संवेग के साथ साल को जारी रखते हुए और दो आंकड़ों में विकास दर्ज करते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अक्टूबर 2024 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की है।

माह के दौरान कंपनी ने 5,97,711 युनिट्स डिस्पैच कीं, और 21 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसमें 5,53,120 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री और 44,591 युनिट्स का निर्यात शामिल है। माह के दौरान डोमेस्टिक बिक्री में 20 फीसदी सालाना बढ़ोतरी हुई, वहीं पिछले साल की समान अवधि की तुलना में निर्यात में भी 48 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है।

उल्लेखनीय है कि एचएमएसआई अप्रैल-अक्टूबर 2024 के बीच 37,56,088 युनिट्स की कुल बिक्री दर्ज कर चुकी है, जिसमें 34,34,539 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री तथा 3,21,549 युनिट्स का निर्यात शामिल है।

अक्टूबर 2024 के मुख्य बिन्दु

 कारोबार की उपलब्धियां: एचएमएसआई ने मध्य भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड और छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ दोपहिया वाहनों की बिक्री के साथ शानदार उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने कर्नाटक में 5 मिलियन युनिट्स की बिक्री की उपलब्धि हासिल की है, ऐसे में यह जीवंत दक्षिण भारतीय राज्य में दोपहिया वाहनों के पसंदीदा विकल्प के रूप में अपनी स्थिति को बेहद मजबूत बना चुकी है।

 प्रोडक्टः एचएमएसआई ने नई सीबी300एफ फ्लेक्स-फ्यूल के लॉन्च के साथ, हरित परिवहन समाधानों की तरफ़ देश के रूपान्तरण में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है। रु 1,70,000 (एक्सशोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध यह भारत की पहली 300 सीसी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है।

 नेटवर्क में विस्तारः #GoRidin के उत्साह को बढ़ाते हुए एचएमएसआई ने कलमस्सेरी, कोची (केरल) में बिगविंग डीलरशिप का उद्घाटन किया।

 सड़क सुरक्षाः भारत में सड़क सुरक्षा जागरुकता का विस्तार करते हुए एचएमएसआई ने देश के 10 शहरों- बीकानेर (राजस्थानल), पलघर (महाराष्ट्र), डॉ अम्बेडकर नगर (मध्य प्रदेश), शिलोंग (मेघालय), कांचीपुरम (तमिलनाडु), नेलोर (आन्ध्र प्रदेश), होशियारपुर (पंजाब), तुमकुर (कर्नाटक), झांसी (उत्तर प्रदेश) और मुज़फ्फरपुर (बिहार), में जागरुकता अभियानों का आयोजन किया। कंपनी ने करनाल (हरियाणा) में अपने ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क की सातवीं सालगिरह और बैंगलोर (कर्नाटक) में अपने सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर की चौथी सालगिरह का जश्न भी मनाया। इसके अलावा एचएमएसआई ने वर्तमान में चल रही अपनी परियोजना ‘हमारी भावी पीढ़ी के लिए मानसिकता विकास के तहत-करनाल (हरियाणा) में स्कूली प्रधानाध्यापकों के साथ एक सड़क सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन भी किया।

 मोटरस्पोर्ट्सः होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर मोहसीन पराम्बन ने आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250 के 2024 सीज़न में 10 रेसों में से 7 में जीत हासिल करते हुए शानदार जीत अपने नाम की।

You may have missed