July 30, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

जयपुर, 9 अक्टूबर। दिसंबर में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन से प्रदेश में निवेश का वातावरण बन रहा है। न केवल विदेशी कंपनियों, बल्कि प्रवासी राजस्थानियों में भी इसे लेकर अच्छा उत्साह है क्योंकि बरसों बाद उन्हें भी अपनी मातृभूमि पर निवेश करने और इससे जुड़ने का अवसर मिल रहा है और इसके जरिये वे यहाँ रोजगार सृजन का काम कर पाएंगे। ये कहना है सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए समर्पित अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा का। आज वे संगठन के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय सेवा सदन में राज्य स्तरीय मंथन बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्किल्ड युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के अथक और ईमानदार प्रयासों से निश्चित रूप से इस बार निवेश धरातल पर साकार रूप ले सकेगा। श्री ओझा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने लघु उद्योग भारती को एमएसएमई क्षेत्र में तीन दशकों के उल्लेखनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय इस इन्वेस्टमेंट समिट के अंतिम दिवस 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित करने की बड़ी जिम्मेदारी दी है जो संगठन और समस्त लघु उद्यमियों के लिए गौरव की बात है।

ओझा ने बताया कि इस एमएसएमई कॉन्क्लेव के सफल और सार्थक आयोजन के बारे में प्रदेश के करीब सौ से अधिक वरिष्ठ उद्यमी सदस्यों से चर्चा की गई। एलयूबी राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने बताया कि सितम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में इटली में आयोजित विश्वस्तरीय स्टोन फेयर में लघु उद्योग भारती की स्टॉल लगाई गई जिसके माध्यम से इटली और वहां भाग ले रही कई विदेशी कंपनियों को भी राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने बताया कि प्रदेश भर से 5 हजार से अधिक एमएसएमई सेक्टर में कार्यरत उद्यमी इस कॉन्क्लेव में सहभागिता करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए योगेश गौतम, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जाजोदिया, जयपुर प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग, चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल, जोधपुर प्रांत अध्यक्ष महावीर चोपड़ा, उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना और अंजू सिंह, जयपुर प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा, प्रसिद्ध उद्यमी विनोद गुप्ता, नवल बगड़िया, सुधीर गाड़िया, राजेश शर्मा एवं हनुमान अग्रवाल सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे। इस विशेष मंथन बैठक का संचालन प्रदेश संयुक्त महासचिव महेंद्र मिश्रा ने किया।

You may have missed