April 14, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

ऐतिहासिक स्मारकों पर सजेगी प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट्स की संरचनाएं

  • जोधपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम जोधपुर के सहयोग से आयोजित होगा कार्यक्रम
  • पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट द्वारा जोधपुर आर्ट्स वीक का 15 से 21 अक्टूबर तक होगा आयोजन

राजस्थान, 14 अक्टूबर। राजस्थान की धरोहर, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीएटीआई) की ओर से जोधपुर आर्ट्स वीक: स्पेशल प्रोजेक्ट्स एडिशन 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 15 से 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस खास कार्यक्रम में जोधपुर के ऐतिहासिक वॉल सिटी में स्थित तुरजी का झालरा, घंटा घर आदि पर्यटक स्थानों पर आयोजन होगा। जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), नगर निगम जोधपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जोधपुर के सहयोग से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में ब्रिटिश काउन्सिल, डाटा आर्ट, फ्रोजन म्यूज़िक, लोएवे फाउंडेशन, जयपुर रग्स जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी साथ आई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जेडीए कमिश्नर उत्साह चौधरी, जोधपुर नगर निगम कमिश्नर शुभामंगला , प्रेस्टीज ग्रुप के एमडी रिज़वान रज़ाक़ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फ़ैज़ रिज़वान शिरकत करेंगे।

पीएटीआई की कला उद्यमी सना रेजवान द्वारा आयोजित किए जा रहे इस संस्करण में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकारों जैसे लिज़ वेस्ट, हितेन पटेल, रोजालिंडन शाशीबी, वुड और हैरिसन, देबोरा फिशर, एरेज़ नेवी पाना और पेट्रा कोर्टराइट की प्रदर्शनियों और साइट-विशिष्ट कलाकृतियों का एक जीवंत मिश्रण प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल मंडी, छगनराज चोपासनी वाला गवर्नमेंट स्कूल, कोतवाली स्कूल, महात्मा गांधी हुएसन मंडी गर्ल्स स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स भी खास रूप से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन कला और संस्कृति के विभिन्न विषयों पर चर्चाएं , सेमिनार, एग्जीबिशन और रंगा-रंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

You may have missed