जयपुर, 13 अक्टूबर। वाटिका रोड स्थित “डायमंड डीवा समूह” की युवतियों व आशादीप ग्रींस काॅलोनी वासियों द्वारा दशहरा अवसर पर गरबा, डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस सुअवसर पर गणेश वंदना के उपरांत दुर्गा पूजा – अर्चना के बाद रंग – बिरंगी वेशभूषा व आकर्षक परिधानों में, युवाओं ने भाग लिया। पारंपरिक लोक गीतों, भजनों व नृत्य – गान के संग, डांडिया, गरबा रास महोत्सव के अंतर्गत महाआरती का आयोजन किया गया व डांडिया खनकाए। इस दौरान मनोहारी, सुंदर, एकल व युगल नृत्य तथा आकर्षक वेशभूषा धारियों को पुरस्कृत किया गया व अल्पाहार व प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रो. डॉ. राजीव सक्सेना, बाल किशन, ऋषी, अशोक, संगीता सक्सेना, सुमित्रा, ऋचा, पुनीत, हितेश, आभा, रागिनी, नीता, अमित, दिव्या, अन्नू, ममता, राम किशन, प्रेम सिंह, गीता, जयोति, शैली, मोहित, सपना, तनु,अनुज, भावना व मीमांसा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण