April 18, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

शैलेंद्र भार्गव ने किया दवा व्यापारियों से भाजपा में जुड़ने का  आह्वान 

जयपुर, 9 अक्टूबर । भाजपा के सदस्यता अभियान के त​हत जयपुर के फिल्म कॉलोनी में सदस्यता अभियान शिविर लगाया गया। जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने फिल्म कॉलोनी दवा व्यापारियों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। अभियान जिला संयोजक शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि इसमें एक हजार से अधिक लोगों को सदस्यत बनाया गया। अभियान के दौरान किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवाड़ा, हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, जयपुर जिला सदस्यता प्रभारी बीपी सारस्वत एवं केमिस्ट एसोसिएशन के अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे। भार्गव ने केमिस्ट समुदाय से सदस्य संख्या कम से कम 5000 करने का आह्वान किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

You may have missed