July 10, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जैन संत आचार्य देव विश्वरत्न सागर सूरिश्वर महाराज का प्राप्त किया आशीर्वाद 

जयपुर,12 अक्टूबर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर के जवाहर नगर स्थित जैन श्वेताम्बर संघ में परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और आगामी उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए प्रार्थना की।

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज देश में हो रही देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारे पड़ोसी देशों में जिस तरीके का वातावरण बना हुआ है उससे हमें भली-भांति परिचित है, सजग है और इन सब परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में एक अगल पहचान बनाई है और इसी का परिणाम है कि आज भारत का सम्पूर्ण विश्व में बोलबाला है।

मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान से हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या से जुडना चाहिए। आज समाज में कुछ विकृत मानसिकता के लोगा बढ़ रहे है और विपक्षी पार्टियां इनको बढ़ावा देने का काम कर रही है।  ऐसे में हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करनी चाहिए। देश के विकास और राष्ट्र की उन्नति के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णतः समर्पित है।

You may have missed