जयपुर, 7 अक्टूबर। चेयरमैन डिस्कॉम्स एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बिजली के लंबित औद्योगिक कनेक्शनों की पेंडेंसी को शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फील्ड में अधिशासी अभियंता डिवीजन स्तर पर औद्योगिक कनेक्शन के आवेदनों की नियमित मॉनीटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि पात्र सभी आवेदनों में कनेक्शन शीघ्र जारी हो जाएं।
डोगरा सोमवार को विद्युत भवन में जयपुर विद्युत वितरण निगम के फील्ड में कार्यरत अधिशासी अभियंताओं के साथ बकाया औद्योगिक कनेक्शनों पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने खंड एवम् उपखंड वार कनेक्शनों की बकाया स्थिति एवं इसके कारणों पर एक-एक कर सभी अधिशासी अभियंताओं से चर्चा की।
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि जयपुर सिटी एवं जयपुर जिला सर्किल में औद्योगिक कनेक्शन के आवेदन दो सप्ताह से अधिक समय तक पेंडिंग न रहे। आवेदक के स्तर पर कोई कमी है तो उसे तत्काल सूचीबद्ध कर सूचित करें अथवा नोटिस जारी करें ताकि आवेदक द्वारा वांछित दस्तावेज की पूर्ति की जा सके। उन्होंने कनेक्शन के लिए जेईएन द्वारा साइट वेरीफिकेशन प्रक्रिया को भी त्वरित एवं सुगम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्राधिकार में उन सभी सब डिवीजन कार्यालयों की विशेष रूप से मॉनीटरिंग करें जहां किसी भी कारण से औद्योगिक, घरेलू, अघरेलू अथवा कृषि विद्युत कनेक्शन के अधिक आवेदन लंबित हैं।
डोगरा ने कहा कि मुख्यालय स्तर से कनेक्शनों तथा अन्य कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए सर्किल वार नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। यह नोडल अधिकारी जिलों में जाएंगे और बकाया घरेलू, अघरेलू, औद्योगिक एवं कृषि कनेक्शनों की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक एस एस नेहरा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीएस एंड क्यूसी एके त्यागी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण