जयपुर 18 अक्टूबर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने और चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से दो चोरी की बाइक सहित लूट के मोबाइल भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने और चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश ऐशान निवासी यूपी हाल मुहाना,सोनू निवासी सांगानेर,आशीष सिंह निवासी मालपुरा गेट,हंसराज सैनी निवासी सांगानेर और नाम शैतान निवासी मुहाना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के दस मोबाइल,दो चोरी की बाइक जब्त की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों वारदात को अंजाम देना कबूला है।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण