July 11, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन एवं शिलान्यास

जयपुर, 16 नवंबर, 2024: सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के भवन का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ। भवन का शिलान्यास यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व विधायक गोपाल शर्मा ने किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, महासचिव विजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष गणपत चौधरी, उपाध्यक्ष हजारी गुर्जर, सचिव कैलाश शर्मा, प्रचार मंत्री राजकुमार यादव, संगठन मंत्री राजेश भारद्वाज व वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर पंकज गोयल उपस्थित रहे।

अध्यक्ष जगदीश चौधरी व महासचिव विजय कुमार शर्मा ने बताया कि ने बताया कि 2004 में ट्रांसपोर्ट नगर में 1111 की रेट में जेडीए ने प्लॉट अलॉटमेंट किया था। जिसको जेडीए ने बाद में बढ़कर 13500 कर दिया है सभी ट्रांसपोर्टर चाहते हैं कि जेडीए पुरानी रेट 1111 में या रियायती दरों पर ट्रांसपोर्टरो को प्लॉट एलॉटमेंट करें। एवम इस योजना से वंचित रहे ट्रांसपोर्टरों के लिए नई लॉटरी निकालकर उनको भूखंड अलॉट करें। जेडीए से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में लीज मनी और पेनल्टी माफ करने की भी मांग की।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंडों की नीलामी को रोककर लॉटरी निकाली जाए। या नीलामी में भी भूखंड केवल ट्रांसपोर्टरों को ही दिया जावे। अन्य सभी योजनाओं में सरकार उनसे संबंधित को ही आवंटित करती है इस प्रकार ट्रांसपोर्ट नगर योजना में भी केवल ट्रांसपोर्टों को ही भूखंड दिया जावे जो ट्रांसपोर्ट नहीं है उनके भूखंडो तुरंत को निरस्त किया जाए।

वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर पंकज गोयल ने बताया की ट्रांसपोर्ट नगर में कचरा प्लांट हटाया जाए और बिजली, पानी, रोड की इतने साल बाद भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है जिससे ट्रांसपोर्टरों में रोष है जल्द से जल्द ट्रांसपोर्ट नगर में विकास कार्य चालू होने चाहिए, जिससे सभी ट्रांसपोर्टर बंधु ट्रांसपोर्ट नगर में अपना सुचारू व्यापार शुरू कर सकें।
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नए भवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ट्रांसपोर्टों ने विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट नगर की जो समस्याएं बताई की 2004 में ट्रांसपोर्ट नगर योजना आई 2024 तक 20 साल के कालखंड में जितना विकास इस योजना का होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया लेकिन अब में विश्वास दिलाता हूं कि अगर पुरानी योजना के हिसाब से आवंटन होने हैं तो हम उसे पर विचार करेंगे अन्यथा शेष बचे हुए भूखंडों पर नए सिरे से सीमांकन होकर अलॉटमेंट हो तो उस पर भी विचार करेंगे । यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि 2004 से 2024 के बीच जो महंगाई बड़ी है हम कोशिश करेंगे कि उसी के मुताबिक आपकी यहां की दरों का निर्धारण किया जाए। साथ ही इसका निवारण 2025 में होने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर का विकास हो। ट्रांसपोर्टरों को नई गति मिले। मैं इस पर सरकार एवं हमारे विभाग में बात करके जल्द ही समस्याओ का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान सतीश पूनिया एवं गोपाल शर्मा ने भी नवनिर्मित भवन की शुभकामनाएं दी।

You may have missed