जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने गुरुवार को हिंगोनिया गौशाला पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर कुसुम यादव ने बाड़ों में सफाई व्यवस्था देखी और गायों के लिए चारा प्रबंधन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। महापौर कुसुम यादव में परिसर में स्थित धेनु गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना भी की। वही, निरीक्षण के दौरान गायों को चारा कम दिए जाने पर प्रबंधक को उचित मात्रा में हरा चारा देने के निर्देश दिए। महापौर ने गोशाला परिसर में लगे हुए बायो गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया। वहीं गोशाला प्रबंधक कमेटी ने महापौर कुसुम यादव को अनुदान बढ़ाने का ज्ञापन दिया, जिस पर महापौर कुसुम यादव ने मांग पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महापौर कुसुम यादव के अलावा पार्षद पूनम शर्मा सहित अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।

More Stories
एसबीआई 5583 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती शुरू करेगा
रक्षाबंधन पर ओमे फूड्स के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का लुत्फ़ उठाएं, अब अमेज़न के ज़रिये पूरे भारत में उपलब्ध!
वेदांता ने बाजार का भरोसा जीतना जारी रखा: ब्रोकरेज फर्मों ने आगे मजबूत आय का अनुमान लगाया