लोगों के जीवन को सशक्त बनाने और भारत को फिट बनाने की दिशा में एक अभियान
नई दिल्ली, 10 मार्च, 2025: सशक्तीकरण और इनोवेशन के नए दौर की शुरूआत करते हुए मोदीकेयर के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक समीर के. मोदी ने मोदीकेयर की अनूठी पहल ‘मोदीवे-द न्यू वे’ का अनावरण किया।
डायरेक्ट सैलिंग में बदलाव लाते हुए मोदीवे विज्ञान पर आधारित विश्वस्तरीय समाधानों के साथ उद्यमिता के असंख्य अवसरों का संयोजन लेकर आएगा। यह लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, उनके समग्र कल्याण एवं व्यक्तिगत संतुष्टि को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 1996 में मोदीकेयर की शुरूआत के साथ भारत की डायरेक्ट सैलिंग क्रान्ति में अग्रणी समीर के. मोदी अब एक बार फिर से उद्योग जगत को नया आयाम देने जा रहे हैं। वे लोगों को ‘द न्यू वे’ को अपनाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समीर के. मोदी, संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक, मोदीकेयर ने कहा, ‘‘मोदीवे, द न्यू वे’ भविष्य के प्रति मेरा दृष्टिकोण है, जो प्रयोजन, बदलाव एवं गहरे प्रभाव से जुड़ा है। यह एक ऐसे आंदोलन की शुरूआत है जो लोगों के लिए अवसर उत्पन्न करते हुए उनके फिटनैस एवं कल्याण को प्राथमिकता देगी, उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। भारत की उद्यमिता की भावना तथा हेल्थ एवं वैलनैस पर बढ़ते फोकस के साथ हम देश भर में नया बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। उच्च गुणवत्ता के प्रभावी समाधानों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह लॉन्च के लिए बिल्कुल सही समय है जो देश भर में गहरी छाप छोड़ेगा। मोदीकेयर में हम देश भर के लोगों को इनोवेशन एवं उद्यमिता के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विशेषज्ञ सलाहकारों और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए हम ऐसे समुदाय का निर्माण कर रहे हैं जो अच्छे स्वास्थ्य, प्रयोजन एवं साझा सफलता को बढ़ावा दे।’’
इस दृष्टिकोण के साथ मोदीवे तीन विशेष श्रेणियां लेकर आया हैः
शेपशिफ्टः शेपशिफ्ट रेंज समग्र, बदलावकारी दृष्टिकोण है जो वेट लॉस एवं वैट मैनेजमेन्ट को आसान बनाकर अच्छे परिणाम देता है।
फॉरेस्ट नेक्टरः प्यार एवं देखभाल के साथ बनाए गए प्रोडक्ट्स का कलेक्शन जो न सिर्फ त्वचा और बालों की देखभाल करता है बल्कि आपके समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाता है।
सॉल शेफः सोच समझ कर तैयार किए गए स्मार्ट किचन समाधान जो बांटने की खुशी एवं भोजन के प्रति समीर के. मोदी के जुनून से प्रेरित हैं। इनमें से हर प्रोडक्ट को आराम एवं फंक्शनेलिटी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
भारत का डायरेक्ट सैलिंग उद्योग तेज़ी से विकसित हो रहा है, एक अनुमान के मुताबिक यह 2033 तक रु 1 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। इस बीच अकेले वेट मैनेजमेन्ट का मार्केट 2028 तक रु 3,15,000 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है। ये आंकड़े मोदीवे के स्वास्थ्य के प्रति सजग पहलों की संभावनाओं की ओर इशारा करते हैं। ब्राण्ड एक नए अध्याय की शुरूआत करने जा रहा है, यह न सिर्फ जीवनशैली को बेहतर बनाने बल्कि वैलनैस एवं डायरेक्ट सैलिंग स्पेस में लीडर के रूप में उभरने के लिए भी तैयार है। उद्योग जगत के सलाहकारों की विशेषज्ञता तथा उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के साथ ब्राण्ड ने उद्योग जगत के मानकों को बदलने और लोगों पर गहरा प्रभाव उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा है।
पिछले दो दशकों से समीर के. मोदी इनोवेशन में अग्रणी रहे हैं, मोदीकेयर के लॉन्च के बाद इसे भारत की पहली डायरेक्ट सैलिंग कंपनी के रूप में मजबूती से स्थापित करते हुए उन्होंने कलरबार कॉस्मेटिक्स के साथ ब्यूटी इंडस्ट्री को नया आयाम दिया है। मोदीवे इसी दिशा में एक नया कदम हे, जो इनोवेशन्स के साथ लोगों को सशक्त बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनका मानना है कि जब सपनों को जुनून के पूरा किया जाए तो इनमें भाग्य को बदल देने की ताकत आ जाती है।
फिट इंडिया के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ मोदीवे एक ब्राण्ड से कहीं बढ़कर है, यह एक ऐसी यात्रा की शुरूआत है जो उद्यमिता के विकास के साथ व्यक्तिगत कल्याण को सुनिश्चित करेगी। स्वास्थ्य, सशक्तीकरण एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता में अग्रणी समीर के. मोदी भारत में डायरेक्ट सैलिंग को नई परिभाषा दे रहें हैं। वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर व्यक्ति को विकसित एवं समृद्ध होने तथा सफलता हासिल करने का अवसर मिले।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
आईआईएचएल ने 2030 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन का रखा लक्ष्य : अध्यक्ष अशोक हिंदुजा