मुम्बई।16 सितम्बर।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुम्बई आगमन पर होटल सेफटॉल बीकेसी में भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में राजस्थान निवासी प्रवासियों व व्यवसायियों के साथ स्वागत व अभिनंदन किया।
राजस्थान के उत्थान व नव निर्माण में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के राईजिंग राजस्थान कार्यक्रम हेतु पूरी दुनिया से प्रोजेक्ट व इन्फ़्रास्ट्रक्चर आमंत्रित कर नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने राजस्थानी पगड़ी व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने अपने का पाकर उत्साहित होकर सबका धन्यवाद दिया।इस अवसर पर मुम्बई के बड़े उद्योगपति राजू खंडेलवाल,नरेन्द्र मूंदड़ा,भूपेश खंडेलवाल,अशोक मूंदड़ा,विनोद कुम्बट,राजेश धानुका,महेश गुप्ता,बृज किशोर सौंखिंया,विकास डंगायच,अखिल काला व अतुल लाडीवाला सहित सैकड़ों व्यवसायियों की उपस्थिति रही।
More Stories
एसबीआई 5583 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती शुरू करेगा
रक्षाबंधन पर ओमे फूड्स के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का लुत्फ़ उठाएं, अब अमेज़न के ज़रिये पूरे भारत में उपलब्ध!
वेदांता ने बाजार का भरोसा जीतना जारी रखा: ब्रोकरेज फर्मों ने आगे मजबूत आय का अनुमान लगाया