April 19, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

अजमेर रोड पर एक काम का दो बार बिल उठाने की तैयारी, जयपुर विकास प्राधिकरण को करोड़ों का नुकसान

जयपुर, 14 अक्टूबर। अजमेर रोड पर जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर्स एक ही काम को दो ठेकेदार से करा कर दो बार बिल भुगतान करने की तैयारी कर रहे हैं। एक ही काम का दो बार बिल भुगतान होने से जेडीए को करोड़ों रुपए का तो नुकसान होगा ही साथ में काम की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी।
इस तरह कर रहे हैं काम
जेडीए के जोन 7 के इलाके अजमेर रोड सोडाला पर मैस्टिक वर्क का काम चल रहा है। यह काम एसआरजी कंपनी कर रही है। मैस्टिक सड़क में डामर की मोटाई भी प्रापर तरीके नहीं की गई है। काम की गुण‌वत्ता भी काफी कमजोर है। अजमेर रोड सोड़ाला की सड़क पहले से ही काफी सही है। वहां डामर करने की जरूरत ही नहीं है। इसके बाद भी डामर की जा रही है। बिटुमिन कंक्रीट की सड़क बना कर ठेकेदार का बिल बढ़ाया जा रहा है। बिटुमिन कंक्रीट जो किया जा रहा है उसकी मोटाई भी निर्धारित मात्रा के अनुसार नहीं है। इसके बाद मैस्टिक वर्क का काम किया जा रहा है। इस काम में भी सफाई नहीं है। ऐसा लग रहा है नौसिखिये बंजारों से यह काम कराया जा रहा है। मौके पर जेईएन भी जाकर काम को चैक नहीं कर रहे हैं।
मैस्टिक सड़क बनाने से पहले कहीं पर बिटुमिन कंक्रीट की सड़क नहीं बनाई जा रही तो कहीं बनाई जा रही है। अजमेर रोड की सड़क ठीक होने के कारण यहां मैस्टिक और डामर की जरूरत ही नहीं है लेकिन फिर भी बिल बढ़ाने के लिए ये दोनों काम किए जा रहे हैं।
ऐसे उठेगा दो बार भुगतान
इसी तरह अजमेर रोड क्ववींस रोड पर फर्म हरदयाल की ओऱ से बिटुमिन कंक्रीट वाली सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क पर किसी तरह की कोई खराबी नहीं है। इसके बाद भी क्ववींस रोड पर पहले पेचवर्क और बाद में डामर रोड बनाने का काम किया जा रहा है। क्‌वींस रोड पुरानी चुंगी पर मैस्टिक का काम भी हो रहा है। इसने भी अपने टेंडर में बिटुमिन कंक्रीट बनाने का काम ले रखा है जबकि यह काम पहले ही मैसर्स हरदयाल की ओर से किया जा चुका है. अब बीसी का काम मैस्टिक बनाने वाले से भी दिखाया जाएगा। इस तरह दो बार भुगतान कर दीपावली बनाने की तैयारी कर रहे है जबकि क्ववींस रोड पर पेचवर्क से भी काम चल सकता है, जेडीए यहां करोड़ों रुपए बर्बाद करने पर उतारू हैं।
गुणवत्ता प्रकोष्ठ ने सेम्पल तक नहीं उठाए
जेडीए में व्यवस्था कर रखी है कि थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और किए गए काम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। इन दोनों मामलों में ना तो थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन हुआ है और ना ही सेम्पल लिए गए हैं। इस बीच काम की अधिकता बता कर एक ही काम का भुगतान कर दिया जाएगा।
गुणवत्ता प्रकोष्ठ ने सेम्पल तक नहीं उठाए

जेडीए में व्यवस्था कर रखी है कि थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और किए गए काम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। इन दोनों मामलों में ना तो थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन हुआ है और ना ही सेम्पल लिए गए हैं। इस बीच काम की अधिकता बता कर एक ही काम का भुगतान कर दिया जाएगा।

You may have missed