July 4, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

राम शोभा यात्रा का आयोजन

जयपुर। नेहरू नगर पानीपेच की टीम 39 जहां चाह वहां राह जन कल्याण ट्रस्ट व पानीपेच रोड व्यापार मंडल समिति द्वारा दशहरे के उपलक्ष्य में राम जी की शोभायात्रा निकाली गई । संस्था के मीडिया प्रभारी मनीष केडिया ने बताया कि शोभा यात्रा में 101 मोटरसाइकिल पर राम जी का झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए राम जी के रथ के साथ शोभा यात्रा संजय कॉलोनी, स्वर्णकार कॉलोनी, नेहरू नगर ,इंदिरा कॉलोनी की गलियों में भ्रमण करते हुए बीस दुकान पहुंची। कार्यक्रम में संस्था का अध्यक्ष विष्णु बियानी, रामप्रकाश शर्मा, महासचिव मुकेश अग्रवाल, हंसराज चौधरी, कोषाध्यक्ष ताराचंद गोयल, पार्षद सुभाष व्यास,सुनील अग्रवाल, अशोक शर्मा,कालीचरण शर्मा, दीपक जोशी,अतुल अग्रवाल,नीरज सैन ,आशीष बागडा, ,आनंद सिंह नरूका,विनोद बुनकर ,होती, विमलेश शर्मा ,निंजा, मुकेश ,उदय प्रताप सिंह, धनपत कुंदीवाल, जितेश सोनी ,सनी दुसाद, शिव मोहन जोशी कई अन्य गणमान्य लोग शोभा यात्रा में मोटरसाइकिलों पर उपस्थित रहे । शोभा यात्रा का समापन 20 दुकान, नेहरू नगर पर किया गया जहां पर हनुमान चालीसा करके राम जी के हाथों से रावण दहन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आतिशबाजी के साथ किया गया।

You may have missed