जयपुर 19 मार्च। वरिष्ठ पत्रकार और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक बाल मुकुंद ओझा को प्रतिष्ठित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरलाल दर्डा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार लोकमत मीडिया समूह की और से 26 मार्च को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना संस्थान मार्ग, जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
नागपुर महाराष्ट्र के लोकमत मीडिया समूह के वरिष्ठ संपादक विकास मिश्र ने बताया कि जवाहरलाल दर्डा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार के लिए गठित जूरी ने 2016 – 2017 के लिए बाल मुकुंद ओझा का चयन किया है।
गौरतलब है ओझा पिछले 55 से भी अधिक वर्षों से पत्रकारिता, साहित्य और जनसम्पर्क के क्षेत्रों में सक्रीय है। ओझा जनसम्पर्क विभाग से सेवानिवृति के बाद 2013 से वरिष्ठ पत्रकार और स्तम्भकार के रूप में देशभर के समाचार पत्रों में नियमित रूप से लेखन कार्य कर रहे है।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण