जयपुर 18 दिसम्बर । राजधानी जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित राजाधोक टोल प्लाजा के समीप मंगलवार देर रात तेज रफ़्तार ट्रक ने खड़ी पीसीआर को टक्कर मार दी जिससे पीसीआर चालक की मौत हो गई तथा ट्रक चालक घायल हो गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे पीसीआर राजाधोक टोल प्लाजा से पहले खड़ी थी। पीसीआर चालक अतर सिंह पीसीआर के पास खड़ा था। इसी दौरान जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीसीआर को टक्कर मार दी जिससे अतरसिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक पीसीआर को टक्कर मारने के बाद आगे खड़े अन्य ट्रक से भी टकराया, जिससे ट्रक चालक घायल हो गया
घटना में घायल ट्रक चालक को एसएमएस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण