अजमेर 18 दिसंबर । राजस्थान में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की महानिरीक्षक (आईजी) परमज्योति ने बुधवार को अजमेर में वार्षिक निरीक्षण किया।
आईजी परमज्योति ने अजमेर पहुंच कर जीआरपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा जीआरपी थाने का निरीक्षण किया तथा क्राइम बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने शहर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर आयोजित होने वाले आगामी उर्स को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने सरकारी आदेशों का अक्षरशः पालन करने तथा नवाचार की दिशा में काम करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अजमेर जीआरपी पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे।
इससे पहले अजमेर पहुंचने पर आईजी परमज्योति को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
अग्निहोत्र का ज्ञान-विज्ञान जानेंगे जयपुरवासी, 22-23 मार्च को चार स्थानों पर होंगे कार्यक्रम