-शास्त्रीय संगीत समारोह का रंगारंग आगाज
-आज गूंजेंगे लेजेण्डरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के तराने
जयपुर, 18 अक्टूबर। बाल व युवा नृत्य कलाकारों के जयपुर घराने का शुद्ध पारंपरिक कथक की लालित्यपूर्ण प्रस्तुति के साथ ही संगीत आश्रम संस्थान के तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का रंगारंग आगाज हुआ। कलाकारों ने आकर्षक फुटवर्क और बेहतरीन आंगिक-भंगिमाओं के साथ कथक का सौन्दर्य छलकाया।
शास्त्रीनगर स्थित साइंस पार्क ऑडिटोरियम में शुरू हुए समारोह के पहले दिन शुक्रवार को कलाकारों ने राजस्थानी लोकनृत्यों की भी नयनाभिराम प्रस्तुति दी। संगीत निर्देशक वत्सल अनुपम के निर्देशन में सजे इस कार्यक्रम में करीब 30 से अधिक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से दिल जीत लिया।
नृत्य निर्देशन संजीव कुमावत, गोविंद प्रसाद व्यास के निर्देशन में हिनायशा, चार्वी, दज्शी, एलिना, वाणी, वंशिका, इनाया, केशवी, निविका, एकाशीं, समृद्धि, नित्या ने गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इसके बाद इन कलाकारों ने झपताल में ठाट, आमद, परन, आमद, टुकड़े, कवित्त और तीन ताल में गत निकास की सुर,लय व तालबद्ध प्रस्तुति देकर कथक का सलोनापन दर्शाया। फिर तीन ताल में रंगमंच प्रणाम, तिहाई के बाद भंगिमाओं व मुद्राओं से मुरली की धुन सुन आई राधे…रचना पर कथक की आकर्षक प्रस्तुति दी। वंशिका अग्रवाल, हिरण्या तुलस्यान, भूमिका कुमावत ने रुण झुन- नैना रा लोभी… पर लोकनृत्य में संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी। याशिका कुमावत, कुमावत, खुशबू, नैना, खुशाली, रिद्म जायसवाल, अक्षिता जैन, इशिता मीना ने भी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। -इसी प्रकार तन्वी वर्मा, अद्विका, मनस्वी, काव्यांजलि, अन्विका टंडन, सनाया कुमावत, लवण्या शर्मा, अर्शिता गुप्ता ने भी जयपुर घराने के शुद्ध पारंपरिक कथक प्रस्तुत किया। तबले पर दिलशाद खान और हारमोनियम पर -हरीश नागौरी ने संगत की।
आज गूंजेंगे लेजेण्डरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के तराने
संस्थान सचिव अमित अनुपम ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन 19 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे बॉलीवुड के लेजेण्डरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार याद में सांस्कृतिक संध्या संजोयी जाएगी। समारोह के आखिरी दिन 20 अक्टूबर को प्रात:कालीन शास्त्रीय सभा में शास्त्रीय गायक हरबंस ग्रेवाल कई राग-रागनियों का गुलदस्ता सजाएंगे।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण