32वीं अभा दृष्टिबाधित संगीत प्रतियोगिता शुरू
जयपुर, 18 अक्टूबर। अनुराग संगीत संस्थान की 32वीं अखिल भारती दृष्टिबाधित संगीत प्रतियोगिता शुक्रवार को यहां सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल के ऑडिटोरियम में हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन बाल व युवा कलाकारों ने सुर साधे और अपनी संगीत प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इसमें देश भर से करीब 250 से अधिक जहीन बाल व यु वा कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी नंदकिशोर पहाड़िया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अनिल दीवान, रमेश ठोलिया और अजय भाटिया भी मौजूद रहे। संस्थान अध्यक्ष ज्ञानचंद झझंरी ने बताया कि आज शुक्रवार की प्रतियोगिता में बाल एवं युवा वर्ग का एलिमिनेशन राउंड में प्रत्येक वर्ग मे ंसे 15-15 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल राउंड के लिए चुना जाएगा। शनिवार शाम 7:30 बजे दृष्टिबाधित कवि सम्मेलन भी होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर के नामी दृष्टिबाधित कवि अपनी रचनाएं सुनाएंगे।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण