July 4, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

हाईवे पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार

जयपुर/उदयपुर, 13 अक्टूबर। उदयपुर जिले की बेकरिया थाना पुलिस की टीम ने करीब 3 महीने पहले हाईवे पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों राकेश पुत्र दुदाराम व भगा राम पुत्र खीमाराम निवासी मालवा का चौरा एवं सुरेश पुत्र सिंगाराम निवासी आक्यावड थाना बेकरिया को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में गोगुंदा स्थित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी जगदीश कुमार द्वारा रिपोर्ट दी गई कि 8 जुलाई को वह कलेक्शन कर देवला से गोगुंदा जा रहा था। नेशनल हाईवे पर आक्यावड के पास अज्ञात बदमाशों ने कलेक्शन की रकम, कागजात व अन्य सामान लूट लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी गोयल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ राजेंद्र सिंह राठौड के सुपरविजन एवं एसएचओ उत्तम सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों राकेश, भगाराम व सुरेश को डिटेन कर पूछताछ के बाद बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे घटना के संबंध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

You may have missed