- करीब साढ़े 3 साल से ‘चेयरमैन’ बनने का इंतजार कर रहे पार्षदों को बोर्ड मीटिंग से उम्मीदें बढ़ी
- बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ-साथ, वार्डों के विकास तथा समितियों के गठन पर चर्चा होगी
- नगर पालिका एक्ट के मुताबिक 60 दिनों में एक बार साधारण सभा की बोर्ड मीटिंग होनी चाहिए, लेकिन पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर ने पिछले साढ़े 3 सालों में मात्र 2 बैठक बुलाई थीं
जयपुर 12 अक्टूबर । हैरिटेज नगर निगम जयपुर में कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने २४ अक्टूबर को तीसरी बोर्ड मीटिंग बुलाई है। दीपावली से पहले होने वाली इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण, वार्डों के विकास कार्यों और समितियों के गठन जैसे प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
नगर पालिका एक्ट के मुताबिक नगर निगम में 60 दिनों में एक साधारण सभा की बैठक होनी चाहिए, लेकिन नगर निगम हैरिटेज में पिछले साढ़े ३ साल में मात्र २ साधारण सभा की बैठक हुई। दोनों बैठक भी हंगामे की भेंट चढ़ गई थी, जिसकी वजह से पार्षद अपने वार्डों की समस्या को साधारण सभा की बैठक में रख तक नहीं पाए। ऐसे में महापौर बनने के बाद कुसुम यादव ने सबसे पहले पार्षदों की मांग पर साधारण सभा की बैठक बुलाने का पैâसला किया है। इसको लेकर अब निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगले सप्ताह पार्षदों के पास एजेंडा जाएगा। इसके बाद २४ अक्टूबर को हैरिटेज नगर निगम की तीसरी साधारण सभा की बैठक होगी।
राइजिंग राजस्थान सबमिट को लेकर जिम्मेदारी होगी तय
सूत्रों की मानें तो साधारण सभा की बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण और वार्डों में हो रही समस्याओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही दिसंबर में जयपुर में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान सबमिट को लेकर भी अधिकारियों के साथ पार्षदों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएगी। इसके साथ नगर निगम में संचालन समितियां के गठन का प्रस्ताव भी साधारण सभा की बैठक में रखा जाएगा। जिस पर पार्षदों की एक राय होने के बाद नगर निगम में २० से ज्यादा पार्षदों को अलग-अलग समितियों का चेयरमैन बनाया जाएगा।
ऐसे में कौनसा पार्षद, किस समिति का चेयरमैन बनेगा। इसको लेकर मेयर कुसुम यादव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार की भूमिका अहम होगी। वहीं कांग्रेस छोड़कर बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ८ पार्षदों को भी संचालन समितियां में प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए आठों पार्षद चेयरमैन बनेंगे या उनमें से कितने पार्षदों को अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा, इसको लेकर भाजपा पार्टी स्तर पर ही अंतिम पैâसला होगा।
बैठक के लिए नई जगहों को देखा
नगर निगम हैरिटेज की साधारण सभा की बैठक अब तक ग्रेटर मुख्यालय स्थित सभा भवन में आयोजित होती आई है। लेकिन इन दोनों ग्रेटर निगम के सभा भवन में रिनोवेशन का काम जारी है। जिसकी वजह से अब नगर निगम हैरिटेज की साधारण सभा की बैठक नए स्थान पर होगी। जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने सवाई मानसिंह टाउन हॉल, बिड़ला ऑडिटोरियम जैसे स्थानों का मौका मुआयना करना शुरू कर दिया है।
नगर निगम की समितियों का गठन हो : कुसुम यादव
नगर निगम हैरिटेज की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव ने कहा कि, साधारण सभा की बैठक पार्षदों के साथ जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि साधारण सभा के माध्यम से ही पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर सकते है। ऐसे में दीपावली से पहले अक्टूबर के महीने में ही नगर निगम हैरिटेज में साधारण सभा की बैठक बुलाने का पैâसला हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय विधायकों और सांसदों के साथ चर्चा कर बैठे से संबंधित जरूरी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। यादव ने कहा कि, मैं चाहती हूं नगर निगम की समितियों का गठन हो सकें। इसको लेकर भी मैंने सरकार से आग्रह किया है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि, पूरा विश्वास है कि सरकार जल्द ही नगर निगम हेरिटेज में संचालन समितियां का गठन करेगी।
More Stories
कहां खो रही हैं, हमारे घरों की शान, नन्हीं चिड़िया ‘गौरैया’
21 मार्च को दिन और रात बराबर होंगे : ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा
हनुमान जन्मोत्सव के लिए दिया आराध्य देव को निमंत्रण