July 25, 2025

BULLET RAJASTHAN

राजस्थान की ख़बरें सबसे पहले…

अजमेर: उर्स को देखते हुए पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

अजमेर, 18 दिसंबर राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स के इसी माह में आगाज को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से रैपिड एक्शन फोर्स ने शहर के चार थाना क्षेत्रों में बुधवार को ‘फ्लैग मार्च’ निकाला।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (साआरपीएफ) की अल्फा कम्पनी को लीड कर रहे फोर्स के डिप्टी कमांडो राजेंद्र कुमार ने बताया कि अजमेर शहर के चार थाना क्षेत्र गंज, दरगाह, क्लाक टावर तथा कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को देखने का काम किया है। उन्होंने बताया कि हमारे फ्लैग मार्च का मकसद किसी आपात स्थिति में उस पर तत्काल नियंत्रण कर कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करना भी है ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सहयोग से फ्लैग मार्च के काम को पूरा किया जा रहा है। उर्स में सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के मकसद से आज फ्लैग मार्च कर ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है, जहाँ नियंत्रण की जरूरत हो सकती है।

You may have missed